Vice President Message

Bhagat Singh
Vice President
Indian Education and Social Welfare Society
इण्डियन एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफयर सोसाइटी अधिनियम 1860 एक्ट के अधीन रजिस्टर्ड है। यह एक गैर राजनीतिक एवं गैर-लाभकारी संस्था है। इस सोसाइटी की स्थापना माननीय श्री बलवान सिंह बिबियाण ने समाज सेवा से प्रेरित होकर समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों से मिलकर इसे सन् 2000 में गठित किया था। तब से लेकर अब तक यह संगठन न्याय संगत व सतत सामाजिक विकास को प्रोत्साहन के प्रति कटिबद्ध है। सोसाइटी का लक्ष्य भारतीय समाज के कल्याण हेतु कार्य जैसे कि भूमिहीन, मजदूर, हाषिये पर आए, किसान वर्ग बेरोजगार युवा कामगार बच्चों विस्थापितों के पुनर्वास महिलाओं के बुजुर्गों के स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, शिक्षा और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के कल्याण के प्रति प्रयास हेतु युवाओं को संगठित करने पर केंद्रित है। यह सोसाइटी एक गैरराजनीतिक व गैर लाभकारी संस्था होने के साथ-साथ जाति, वर्ण अथवा पंत से ऊपर उठ कर युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने आत्मनिर्भर में सक्षम बनाने के लिए सहायता प्रदान करती है।
यह संगठन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए गरीबी उन्मूलन स्वास्थ्य पर्यावरण रोजगार पैदा करने जनसंख्या नियंत्रण युवा में महिलाओं के विकास जैसे सामाजिक विषयों पर सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है । लोगों को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक कर उन्हें एकत्रित करना एवं समाज के विकास के प्रति कार्य करने को प्रोत्साहित करना इस संगठन के मुख्य उद्देश्य में से एक है। क्योंकि महिलाएं समाज में अत्यधिक वंचित और शोषित वर्ग में से हैं उनके पुनर्वास के लिए यह संगठन सभी वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण भी देती है।