Secretary Message

Balwan Singh Babyian
Secretary
Indian Education and Social Welfare Society
सबसे पहले आप सभी को मेरा बहुत-बहुत नमस्कार, प्रणाम!
दोस्तों मैं बलवान सिंह बबियाण ‘‘इण्डियन एजुकेशन एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी रजि’’ का फाउंडर हूँ। उसके बाद अध्यक्ष के पद पर कार्यभार संभाला था। अब मैं सोसायटी में ‘सैक्रेट्री’ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा हूँ। ‘‘इण्डियन एजुकेशन एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी ’ का रजिस्ट्रेशन कराने का मेरा मुख्य उद्देश्य था कि शिक्षा को बढ़ावा देना। शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो कभी भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि आपको दहाड़ना सिखाता है। हमारे देश में शिक्षा का स्तर काफी कम है। इसलिए शिक्षा पर काम करना हमारा पहला दायित्व होना चाहिए।
हमें सबसे पहले मौखिक शिक्षा के साथ-साथ पै्रक्टिल शिक्षा को महत्व देना चाहिए और उसे जीवन में आवश्यक उतारना चाहिए, तभी हम समाज को राह दिखा पाएंगे। ‘‘इण्डियन एजुकेशन एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी रजि’’ की मूलभुत सोच व बायलाज हमें ये ही कहता है कि समाज में जरूरतमंद की जरूरत को पूरा किया जाए, ये ही समाज की सबसे बड़ी सेवा है। और हम इस दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ भी रहे है। आने वाले समय में आप हमें ऐसे काफी प्रोग्रामों में देखेंगे जिससे कही न कही समाज का भला हो रहा होगा। हम सरकार कि नितियों को समझकर उसमें भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है। जिससे जरूरतमंद समाज को उन सरकारी नितियों का लाभ मिल सके।
इस सोसायटी का रजिस्ट्रेशन 2000 में किया गया था। आज यह सोसायटी 80 जी व 12ए एवं निति आयोग के पैनल पर भी है। यह सोसायटी पूर्णतय: एक गैर राजनैतिक एवं गैर लाभकारी संस्था है। संस्था से जुडे सभी पदाधिकारीगण अध्यक्ष श्री करतार सिंह पवार, उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण अहलावत, उपाध्यक्ष श्री भगत सिंह, कैश्यिर श्री रणधीर जी, सलाहकार श्री एस.एच.अंसारी, श्री राकेश पावरिया व संस्था के मेंबर सनोज कुमार, हर्षित मदान, निशा यादव, पूजा शर्मा सभी लोगों का तह दिल से धन्यवाद करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में भी आप संस्था के साथ ऐसे ही कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहेंगे। जिससे कि हम एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होये।